नशे में धुत युवक त्रिशूल लेकर मंच पर चढ़ा:हाथरस में रामलीला का मंचन रुका, पुलिसकर्मियों ने युवक को किया काबू में
हाथरस के रामलीला मैदान में चल रहे रामलीला कार्यक्रम के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक नशे में धुत युवक त्रिशूल लेकर मंच पर चढ़ गया। इस घटना के कारण कुछ देर के लिए रामलीला का मंचन रोकना पड़ा। देर रात मंचन के दौरान यह युवक अचानक मंच पर पहुंचा और एक कलाकार से त्रिशूल ले लिया। इसके बाद वह मंच पर अजीब हरकतें करने लगा, जिससे दर्शकों और कलाकारों में खलबली मच गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया। उन्होंने युवक के हाथ से त्रिशूल लिया और उसे रोकने का प्रयास किया। युवक ने पुलिसकर्मियों से भी उलझने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। काफी समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने युवक को मंच से नीचे उतारा और उसे हिरासत में ले लिया। इस घटना के बाद रामलीला का मंचन दोबारा शुरू हो सका। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mTHgf4a
Leave a Reply