नशे में कॉलेज-प्रबंधक के बेटे ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर:लोगों के पीछा करने पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास, पुलिस ने 2 किमी पीछा कर पकड़ा
गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में देर रात करीब 12 बजे एक सनसनीखेज घटना घटी। कमिश्नर आवास के सामने नशे में धुत इंटर कॉलेज के प्रबंधक के पुत्र कैफ खान ने अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से ई-रिक्शा चालक शिवकुमार यादव को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद कैफ खान गाड़ी लेकर भागने लगा। स्थानीय लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह गाड़ी चलाकर भागने लगा। पुलिस ने करीब 2 किलोमीटर तक पीछा किया और मेवतियान के पास उसे फॉर्च्यूनर गाड़ी समेत पकड़ लिया। घायल ई-रिक्शा चालक शिवकुमार यादव को इलाज के लिए गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस जांच जारी पुलिस ने कैफ खान का मेडिकल करवाया और ई-रिक्शा चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर फॉर्च्यूनर गाड़ी को नगर कोतवाली में सीज कर दिया। गोंडा नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि कैफ खान शराब के नशे में था और तेज रफ्तार गाड़ी लेकर भाग रहा था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पूरी घटना की गहन जांच नगर कोतवाली पुलिस कर रही है। तस्वीरें देखिए
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gnXINGz
Leave a Reply