नव्या और अरमान राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयनित:मुरादाबाद में अंडर-15 जिला प्रतियोगिता से हुआ चुनाव
मुरादाबाद शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंडर-15 जिला शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। इस प्रतियोगिता से बालक वर्ग में अरमान जमीर और बालिका वर्ग में नव्या सिंह का चयन राष्ट्रीय सब-जूनियर शतरंज प्रतियोगिता के लिए किया गया है। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल, टीडीआई सिटी, रामगंगा विहार में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रितेश गुप्ता और रामबीर सिंह, तथा डीएमआर ग्रुप हॉस्पिटल्स के चेयरमैन डॉ. मंजेश राठी थे। भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता और स्कूल के डायरेक्टर अंकुर खन्ना विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में मुरादाबाद के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों जैसे सेंट मैरी, एमआईटी वर्ल्ड स्कूल, क्रिप्टन पब्लिक स्कूल, नवोदय विद्यालय और आर्यन्स इंटरनेशनल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। अंडर-15 बालिका वर्ग में नवोदय विद्यालय की नव्या सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आर्यन्स इंटरनेशनल की दीपांकी सिंह द्वितीय, एसएस चिल्ड्रेन गर्ल्स की बलिश्बा बाज़म तृतीय और इनाया आज़म चतुर्थ स्थान पर रहीं। वहीं, अंडर-15 बालक वर्ग में अरमान जमीर प्रथम रहे। क्रिप्टन पब्लिक स्कूल के ओजस अग्रवाल द्वितीय, सार्थक बंसल तृतीय और केसीएम के देवास गंगवार को चतुर्थ पुरस्कार मिला। चयनित खिलाड़ी अरमान जमीर और नव्या सिंह 2 से 10 नवंबर 2025 तक गाजियाबाद में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सब-जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में मुरादाबाद का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुरादाबाद शतरंज एसोसिएशन के पदाधिकारियों, विभिन्न स्कूलों के कोच और स्टेलर चेस अकादमी का विशेष योगदान रहा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Ik0x3zC
Leave a Reply