नवाबगंज टोल प्लाजा का ठेका रिकॉर्ड बढ़ोतरी साथ आवंटित:श्रीसांई इंटरप्राइजेज को मिली जिम्मेदारी, 42 लाख होगी रोजाना वसूली

उन्नाव। लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नवाबगंज टोल प्लाजा का ठेका इस बार रिकॉर्ड बढ़ोतरी के साथ श्रीसांई इंटरप्राइजेज को आवंटित किया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने नई बोली प्रक्रिया के तहत यह ठेका दिया है। कंपनी प्रतिदिन 42,92,238 रुपए की दर से टोल वसूली करेगी, जो पिछली बार की तुलना में 9.59 लाख रुपए अधिक है। सूत्रों के अनुसार, पिछला ठेका आशीर्वाद स्मार्ट कंपनी के पास था। श्रीसांई इंटरप्राइजेज ने उच्चतम बोली लगाकर यह अनुबंध हासिल किया है। एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि इस बढ़ोतरी से राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। अनुमान है कि सरकार को सालाना 156 करोड़ रुपए से अधिक की आय प्राप्त होगी। एनएचएआई अधिकारियों ने बताया कि बढ़ी हुई वसूली से प्राप्त राजस्व का उपयोग सड़क रखरखाव, हाईवे विस्तार और यातायात प्रबंधन से जुड़ी परियोजनाओं में किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, टोल प्लाजा पर यात्री सुविधाओं को भी बेहतर करने की योजना है। नई व्यवस्था के तहत प्लाजा पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे, फास्टैग सेंसर और हाईवे पेट्रोलिंग वाहनों की संख्या बढ़ाई जाएगी, जिससे टोल संचालन अधिक पारदर्शी और सुरक्षित हो सके।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/873aKjN