नवरात्र पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच:लखनऊ में 34 जगहों से लिए गए नमूने, बेसन-चीनी का घोल मौके पर नष्ट, दो फर्मों के लाइसेंस सस्पेंड
नवरात्र पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ ने मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया। शुक्रवार को आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की और कुट्टू का आटा, सिंघाड़े का आटा, सूखे मेवे, साबुदाना, मूंगफली, घी, दूध, पनीर और मिठाइयों समेत कुल 34 नमूने लेकर उन्हें प्रयोगशाला भेजा। रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। 35 किलो बेसन नष्ट कराए गए निरीक्षण के दौरान दुबग्गा स्थित गुप्ता गृह उद्योग में 35 किलो बेसन और चीनी का घोल मरी हुई मक्खियों के साथ पाया गया। विभाग ने इसे मौके पर ही नष्ट कराया, जिसकी अनुमानित कीमत 3500 रुपये थी। दो दुकानों के लाइसेंस निलंबित किये गए इसके अलावा विभाग ने पुराने मामलों में आई दो रिपोर्टों के आधार पर सख्त कार्रवाई की है। आईकॉन ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड, ऐशबाग से लिए गए हल्दी पाउडर के नमूने में लेड क्रोमेट की मिलावट पाई गई, जबकि वाईपीएस फूड इंडस्ट्रीज, मोहान रोड से लिए गए पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर में कोलीफॉर्म बैक्टीरिया और अन्य खामियां पाई गईं। दोनों नमूनों को असुरक्षित घोषित करते हुए कंपनियों के खाद्य लाइसेंस तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिए गए हैं। दुकान बंद करने के निर्देश खाद्य सुरक्षा विभाग ने थाना तालकटोरा और थाना काकोरी पुलिस को पत्र भेजकर दोनों प्रतिष्ठानों का खाद्य कारोबार बंद कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही व्यापारियों को सात कार्यदिवस में अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया है। निर्धारित समय में जवाब न आने पर उनके लाइसेंस निरस्त कर स्थायी रूप से कारोबार बंद कर दिया जाएगा।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply