नवरात्र के पहले दिन जिला अस्पताल में जन्मी 6 बेटियां:माता पिता बोले देवी के दिनों में हुआ , लक्ष्मी का आगमन
नवरात्र के पहले दिन ही जिला अस्पताल में भर्ती महिलओं में से कुछ को माता का स्वरूप मिल गया। यहां एक ही दिन में छह परिवारों में कन्या रत्न का जन्म हुआ। नवजात बच्चियों के परिजनों ने इसे देवी मां का आशीर्वाद मानते हुए खुशी जाहिर की। लक्ष्मी का स्वरूप हैं बटियां
माता-पिता का कहना है कि नवरात्रे के पहले दिन बेटियों का जन्म किसी संयोग से कम नहीं है। इन दिनों को मां दुर्गा की शक्ति, समृद्धि और सौभाग्य से जोड़ा जाता है। ऐसे में बच्चियों को उन्होंने लक्ष्मी स्वरूप मानते हुए खुद को भाग्यशाली बताया। एक माता ने कहा कि “नवरात्रे में बेटी का जन्म होना हमारे लिए वरदान है, हमें विश्वास है कि हमारे घर अब सुख-समृद्धि बनी रहेगी। डॉ बोली सभी हैं स्वस्थ
अस्पताल स्टाफ ने भी इन जन्मों को विशेष बताते हुए नवजातों और माताओं को शुभकामनाएं दीं। डॉक्टरों के अनुसार सभी बच्चियां और उनकी माताएं स्वस्थ हैं। परिजनों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की और बेटियों के स्वागत को त्योहार जैसा बना दिया। नवरात्र में कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है। ऐसे में पहले ही दिन एक साथ छह बेटियों का जन्म होना समाज को सकारात्मक संदेश देने वाला है। बेटियां किसी से कम नहीं, वे वास्तव में घर की लक्ष्मी होती हैं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply