नवरात्र की पूर्व संध्या पर बदायूं में शिव विवाह शोभायात्रा:गणेश झांकी से हुई शुरुआत, काली माता के अखाड़े और तलवारबाजी का प्रदर्शन

बदायूं में श्रीरामलीला महोत्सव कमेटी द्वारा नवरात्र की पूर्व संध्या पर शिव विवाह शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा बिरुआवाड़ी मंदिर से प्रारंभ हुई। शोभायात्रा में सबसे आगे भगवान श्रीगणेश की झांकी थी। इसके पीछे स्कूली बच्चे बैंड बजाते हुए चल रहे थे। काली माता के अखाड़े के कलाकारों ने तलवारबाजी के करतब दिखाए। शोभायात्रा में भगवान शंकर और पार्वती माता की झांकी भी शामिल थी। कलाकारों ने भजनों पर नृत्य प्रस्तुत किया। शोभायात्रा का मार्ग बिरुआबाड़ी मंदिर से पथिक चौक, मढ़ई चौक, हलवाई चौक, खैराती चौक और लावेला चौक होते हुए गांधी ग्राउंड तक रहा। गांधी ग्राउंड में शिव विवाह का लीलामंचन किया जाएगा।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर