नवरात्रे व्रत था यौन शोषण का आरोपी चैतन्यानंद:रेस्टोरेंट से मंगाता था कुट्टू की पूड़ी,पहचान छुपा कर रह रहा था आगरा
17 छात्राओं के यौन शोषण का आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ स्वामी पार्थ सारथी नाटकीय अंदाज में ताजगंज के होटल द फर्स्ट में रुका था। 11 घंटे बाद ही दिल्ली पुलिस की टीम होटल पहुंची। और इसके बाद बाबा के बारे में पूछा। आईडी देख पुलिस कमरे नंबर 101 में पहुंच गई। 15 मिनट पूछताछ के बाद बाबा को पुलिस दिल्ली ले गई। बाबा आगरा में क्यों आया था। अभी इसका पता नहीं चल पाया है। होटल रिसेप्शन पर बैठे भरत ने कहा- चैतन्यानंद सरस्वती ने अपनी स्वामी पार्थ सारथी नाम से आईडी दिखाई थी। बोला कि आगरा किसी जरूरी काम से आए है। एक दिन के लिए रूम चाहिए। इसके बाद चले जाऐंगे। लेकिन उसमें कोई भी कर्मचारी नहीं आना चाहिए। क्यों की में एक संत हूं। में गंदे लोगों से दूर रहता हूं। इसके बाद भरत ने होटल का कमरा दिखया। जहां उसे पसंद आ गया। और 101 नंबर में रुका गया। इससे पहले वो मेजवान फैमिली रेस्टोरेंट गया था। जहां पर कौशल ने एक और होटल दिखाया था। लेकिन बाबा को वो होटल सुरक्षित नहीं लगा, तो उन्होंने मना कर दिया। भरत ने बताया- बाबा नवरात्रि का व्रत था। इसी लिए उन्होंने हमारे होटल से कुछ नहीं लिया। बाबा अपने टैक्सी चालक और चालक कौशल के संपर्क में था। बाबा ने चालक से मेजवान फैमिली रेस्टोरेंट से फलाहर मगवाया। जहां से देव ने एक कर्मचारी को भेजा और आलू तैयार करा कर भेजे। इसके एक घंटे बाद फिर कॉल आया। उसने इस बार व्रत वाली कुट्टू की पूरी कद्दू की सब्जी मांगी। आधा घंटे बाद कर्मचारी वह भी दे आया। इसके बाद कोई कॉल नहीं आया आरोपी बाबा के पकड़े जाने के बाद कमरा दिलाने में सहयोग करने वाले कौशल और चालक टीटू ने फोन उठाना बंद कर दिया। रेस्टोरेंट कर्मचारी ने बिल के भुगतान लेने के लिए होटल गया। जहां उसे पता चला की होटल का भी भुगतान नहीं हुआ है। इस दौरान उन्होंने पुलिस से बिल की बात कही,जहां पर पुलिस ने दिल्ली आ कर पैसे ले जाने की बात कही।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/c7rSPzI
Leave a Reply