नवरात्री में रजिस्ट्री कार्यालय रविवार को भी खुलेंगे:DM रविन्द्र कुमार मांदड़ ने लोगों की सुविधा के लिए लिया निर्णय

शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर लोग नए घर, जमीन या संपत्ति की रजिस्ट्री कराने के लिए बहुत उत्साहित रहते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए DM रविन्द्र कुमार माँदड़ ने एक विशेष निर्णय लिया है। उन्होंने कहा है कि रविवार, 28 सितम्बर 2025 को जिले के सभी रजिस्ट्री कार्यालय सामान्य समय पर खुले रहेंगे। DM ने बताया कि नवरात्र में लोग नए घर या संपत्ति को शुभ मानते हैं। इसी वजह से इस समय रजिस्ट्री कार्यालयों पर काम का दबाव बढ़ जाता है। लोगों की सुविधा और धार्मिक भावना का सम्मान करते हुए यह कदम उठाया गया है। अब कोई भी नागरिक रविवार को भी अपनी रजिस्ट्री का काम आसानी से करवा सकेगा। उन्होंने सभी उपरजिस्टार कार्यालयों में पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इसका मतलब है कि कार्य जल्दी और सुचारू रूप से पूरा होगा। इसके अलावा, कंप्यूटर और नेटवर्क जैसी तकनीकी व्यवस्थाओं को भी अच्छे से चलाने की व्यवस्था की गई है। इससे लोगों को लंबी प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी। DM ने आम जनता से अपील की है कि रजिस्ट्री के लिए पहले से अपने जरूरी दस्तावेज तैयार कर लें और निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचें। इससे काम जल्दी और आसान तरीके से पूरा होगा। यह निर्णय उन लोगों के लिए बहुत मददगार है, जो सप्ताह में अन्य दिनों में व्यस्त रहते हैं और रजिस्ट्री नहीं करवा पाते। अब वे रविवार को भी अपने काम को आसानी से पूरा कर सकेंगे। DM ने कहा कि प्रशासन का मकसद लोगों को सुविधाजनक और तेज़ सेवाएं देना है। इस निर्णय से न केवल रजिस्ट्री का काम आसान होगा, बल्कि लोगों का सरकारी सेवाओं पर भरोसा भी बढ़ेगा। इस तरह, नवरात्र के शुभ अवसर पर DM का यह कदम जनता के लिए राहत और सुविधा दोनों लेकर आया है। लोग अब अपने नए घर या संपत्ति की रजिस्ट्री बिना किसी परेशानी के करवा पाएंगे और प्रशासन ने उन्हें बेहतर सेवा देने का प्रयास किया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6T7DQJe