नवरात्रि में कानपुर के नगेली देवी मंदिर में धूम:दूर-दूर से दर्शन करने पहुंचते भक्त, तालाब में नहाने से कष्ट दूर होता है

कानपुर के घाटमपुर तहसील क्षेत्र के नगेलीनपुर गांव में नवरात्रि का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही दूर-दूर से श्रद्धालु नगेली देवी मंदिर पहुंच रहे हैं और मां के दर्शन कर अपनी मनोकामनाएँ मांग रहे हैं। मंदिर में गर्भगृह में मां नगेली देवी की भव्य प्रतिमा स्थापित है। मंदिर की खासियत है कि इसकी छत पर मस्जिदनुमा चार मीनारें बनी हुई हैं, जिससे बुजुर्गों का कहना है कि यह मंदिर संभवत: मुगल शासन काल का है। भक्त बबोल मिश्रा, अरविंद सैनी, विष्णु तिवारी और शिवभजन पाल ने बताया कि नवरात्रि के दिन यहां दर्शन करने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं। भक्तों की मान्यता है कि मंदिर के पीछे स्थित तालाब में स्नान करने से सभी रोग दूर होते हैं। पुरातत्व विभाग कर रहा मंदिर की जांच
पतारा जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कुमार मिश्रा उर्फ कल्लू मिश्रा ने बताया कि उन्होंने पुरातत्व विभाग को पत्र लिखकर नगेली देवी मंदिर और पतारा कस्बा स्थित प्राचीन बाबा बैजनाथ धाम मंदिर को संरक्षित करने की मांग की थी। प्रवीण कुमार मिश्रा ने कहा कि विभाग मंदिरों की जांच कर रहा है और जांच पूरी होने के बाद इसे संरक्षित स्थल बनाया जा सकता है। श्रद्धालुओं की आस्था और पूजा-पाठ
नवरात्रि के दौरान महिलाएं और पुरुष मंदिर में फूल, माला, रोली, सिंदूर चढ़ाकर मां की पूजा करते हैं। भक्त भोग में मिठाई और अन्य प्रसाद अर्पित करते हैं। हाथ में फूल लेकर सच्चे मन से पूजा करने की परंपरा यहां सदियों से चली आ रही है। भक्तों का कहना है कि मां नगेली देवी की कृपा से जीवन में सुख, शांति और रोगों से मुक्ति मिलती है। नवरात्रि के इन पावन दिनों में गांव भक्ति और धार्मिक उल्लास से गुलजार रहता है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hb5pTZe