नवरात्रि के दूसरे दिन शैलपुत्री दरबार का ड्रोन VIDEO:काशी में घनी आबादी के बीच, ये शक्तिपीठ हजारों वर्ष पुराना; दूर-दूर से आते हैं भक्त
आज नवरात्रि का दूसरा दिन है। यूपी में देवी मंदिरों को सजाया गया है। काशी में घनी आबादी के बीच हिंदू और मुस्लिम की आबादी रहती है। यहां स्थापित शक्तिपीठ हजारों वर्ष पुराना है। पूरा मंदिर परिसर पीपल के विराट वृक्ष से अपनी छांव माता को देता है। यहां विराजमान माता को हिमालय की पुत्री बोला जाता है। मान्यता भगवान शंकर के अपमान से नाराज होकर सती ने हिमालय की पुत्री नाम से शैलपुत्री के रूप में जन्म लिया, और काशी की होकर रह गईं। वरुणा नदी के किनारे जय शैलपुत्री देवी मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु आते और लाल फूल- चुनरी अर्पित करके मन्नत मांगते हैं। ड्रोन वीडियो में देखिए जय शैलपुत्री देवी मंदिर की खूबसूरती…
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply