नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा:माँ चामुंडा मंदिर भीड़, कन्याओं का किया पूजन

नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा है, जो मां महागौरी को समर्पित है। आगरा के कोठी मीना बाजार स्थित जय श्री चामुंडा माता मंदिर में भक्तों की भीड़ है, जो मां महागौरी की पूजा-अर्चना करने आ रहे हैं। आचार्य राहुल ने बताया कि शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व अब समापन की ओर है। नवरात्रि की अष्टमी तिथि को मां महागौरी के पूजन का विधान है। इस दिन हवन और कन्या पूजन का भी विशेष महत्व है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, अष्टमी तिथि पर मां महागौरी का शुभ मुहूर्त में पूजन करने से भक्त को शुभ फलों की प्राप्ति होती है। मां महागौरी की पूजा करने के लिए सबसे पहले सुबह स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें। इसके बाद पूजा स्थल को गंगाजल से पवित्र करें और मां महागौरी की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें। घी का दीपक जलाएं और मां को रोली, चंदन, अक्षत, धूप व पीले फूल अर्पित करें। नारियल, पूड़ी, काले चने और हलवे का भोग लगाएं। दुर्गा सप्तशती का पाठ करें और मां महागौरी का मंत्र जाप और आरती करें।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7isTUdw