नवरात्रि का पहला दिन:गाजियाबाद के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की

गाजियाबाद में नवरात्रि का पहला दिन श्रद्धा और भक्ति के साथ शुरू हुआ। सुबह से ही शहर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। केला भट्टा स्थित 500 वर्ष पुराने प्राचीन देवी मंदिर में परिवार सहित भक्त मां दुर्गा के दर्शन कर रहे हैं। मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। सुबह कलश स्थापना और पहली पूजा विधिवत संपन्न हुई। पहले दिन शक्ति और साहस की देवी मां शैलपुत्री की पूजा की गई। श्रद्धालु मां को चुनरी, नारियल और प्रसाद अर्पित कर रहे हैं। दिल्ली गेट स्थित देवी मंदिर में नौ दिनों तक दुर्गा सप्तशती का पाठ और हवन होगा। शिव शक्ति धाम डासना में मां बगलामुखी का हवन आयोजित किया जाएगा। गोल मार्केट स्थित माता वैष्णो मंदिर, श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर, ठाकुरद्वारा मंदिर समेत सभी प्रमुख मंदिरों में विशेष व्यवस्था की गई है। मंदिर समितियों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए पहले ही तैयारियां पूरी कर ली हैं। शहर में जगह-जगह दुर्गा मूर्तियों की स्थापना और पंडाल सजाए गए हैं। घरों में अखंड ज्योति जलाई जा रही है। लोग व्रत रखकर पूजा-पाठ में लगे हैं। श्रद्धालु मां दुर्गा से परिवार और समाज की सुख-शांति, स्वास्थ्य और खुशहाली की प्रार्थना कर रहे हैं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर