नवरात्रि और दशहरा को लेकर बलिया प्रशासन अलर्ट:एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने किया फ्लैग मार्च, संवेदनशील इलाकों में चेकिंग
बलिया में नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दशहरा त्योहारों के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने सोमवार शाम को फ्लैग मार्च किया। क्षेत्राधिकारी सदर मोहम्मद उस्मान के साथ कोतवाली और महिला थाना पुलिस की टीम ने मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैदल गश्त की। टीम ने प्रमुख मार्गों, चौराहों और बाजारों में संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं और वाहनों की जांच की। पुलिस टीम ने आमजन से संवाद किया। उनसे शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की। त्योहारों के दौरान शांति भंग करने वाले तत्वों को सख्त चेतावनी दी गई। मंदिरों और दुर्गा पूजा पंडालों के आसपास विशेष नजर रखी जा रही है। पुलिस ने लोगों को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया है। सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की निगरानी जारी है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply