नवरंग डांडिया महोत्सव का चौथा दिन रहा बेहद खास:DJ Sky और कलाकारों ने किया धमाल, जमकर झूमे प्रयागराजवासी
प्रयागराज में आयोजित नवरंग डांडिया महोत्सव का चौथा दिन उत्साह और उमंग से भरपूर रहा। इस अवसर पर शहरवासियों ने भारी संख्या में शिरकत की और डांडिया की ताल पर जमकर झूमे। इस भव्य आयोजन का डिजिटल मीडिया पार्टनर दैनिक भास्कर है। इस विशेष शाम की शुरुआत मशहूर DJ Sky की धड़कन बढ़ा देने वाली बीट्स से हुई। जिन्होंने अपनी धमाकेदार म्यूजिक से लोगों को स्टेज पर खींच लाया। माहौल में ऐसी ऊर्जा थी कि बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी ने डांडिया की थाप पर झूमने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण रहे कलाकार सिया और मनु कुमार, जिन्होंने अपनी शानदार प्रस्तुति से स्टेज पर मानो आग ही लगा दी। उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब सराहा और तालियों की गूंज से पूरा पंडाल गूंज उठा। इसके अलावा, नवरत्न ग्रुप की बेहतरीन प्रस्तुति ने महोत्सव में चार चांद लगा दिए। उनके सांस्कृतिक नृत्य और पारंपरिक अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया। नवरंग डांडिया महोत्सव की यह रंगारंग शाम न सिर्फ मनोरंजन से भरपूर रही, बल्कि सांस्कृतिक एकता और परंपरा की झलक भी पेश की। यह महोत्सव 30 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है और हर दिन कुछ खास कार्यक्रम दर्शकों के लिए प्रस्तुत किए जा रहे हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gf6meXP
Leave a Reply