नवयुग कन्या महाविद्यालय में माहवारी पर चर्चा:यूपी महिला आयोग की अध्यक्षा बबिता सिंह ने की छात्राओं से बातचीत, नैपकिन वेंडिंग मशीन की स्थापना

लखनऊ के नवयुग कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों ने विमेन शाइन चैंबर ऑफ इंटरन्योरशिप के साथ मिलकर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। ‘रेड डॉट टॉक्स – वॉइसेज़ ऑफ चेंज’ श्रृंखला के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का विषय था ‘पीरियड्स : पर बात बेझिझक बेहिचक’। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्षा बबिता सिंह चौहान मुख्य अतिथि रहीं। कार्यक्रम में विमेन शाइन चैंबर की एडवाइजर अर्चना अग्रवाल, फाउंडर अपर्णा मिश्रा और महिला आयोग की सदस्य ऋतु शाही ने भी शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत नैपकिन वेंडिंग मशीन के उद्घाटन से हुई। यह मशीन विमेन शाइन चैंबर ने महाविद्यालय को भेंट की। नाटिका के माध्यम से माहवारी से जुड़े मिथकों को तोड़ने का प्रयास मैक्स अस्पताल की डॉ. सुमेधा ने माहवारी और सर्वाइकल कैंसर पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने पैड बदलने और स्वच्छता के नियमों पर प्रकाश डाला। छात्रा परिषद ने चीफ प्रॉक्टर मेजर मनमीत कौर सोढ़ी के मार्गदर्शन में एक लघु नाटिका प्रस्तुत की। इस नाटिका के माध्यम से माहवारी से जुड़े मिथकों को तोड़ने का प्रयास किया गया। प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और बिना संकोच चिकित्सीय सलाह लेने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन शताक्षी त्रिवेदी और महिमा सिंह ने किया।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर