नवमी-दशहरा पर यातायात डायवर्जन:भारी वाहनों, ई-रिक्शा के लिए नया रूट, 2 अक्टूबर को शाम 8 तक रहेगा लागू
बलिया में महानवमी और दशहरा पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। शहर में भीड़ और विभिन्न कार्यक्रमों को देखते हुए भारी वाहनों और ई-रिक्शा के लिए रूट डायवर्जन लागू रहेगा। यह व्यवस्था 1 अक्टूबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगी। शहर की ओर आने वाले सभी भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है या उनके लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। इसका उद्देश्य शहर के अंदर यातायात को सुगम बनाना और भीड़भाड़ से बचना है।बैरिया की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को दुबहड़ थाना के पास रोका जाएगा। यदि ये वाहन नरही या फेफना की ओर जाना चाहते हैं, तो उन्हें चिरैया मोड़ से सहतवार, बांसडीह, सुखपुरा होते हुए गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से फेफना व नरही की ओर भेजा जाएगा। रेवती, सहतवार और बांसडीह की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को बांसडीह रोड थाना के पास रोका जाएगा। ये वाहन सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) होते हुए फेफना और नरही जा सकेंगे। सिकंदरपुर से आने वाले भारी वाहनों को हनुमानगंज चौकी के पास रोका जाएगा। यदि वे दुबहड़, हल्दी, बैरिया जाना चाहते हैं, तो सुखपुरा, बांसडीह, सहतवार होते हुए जाएंगे। नरही व फेफना जाने के लिए सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) का उपयोग करेंगे। रसड़ा और नरही की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को फेफना तिराहा पर रोका जाएगा। बैरिया की तरफ जाने के लिए उन्हें गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बांसडीह, सहतवार होते हुए जाना होगा। गड़वार की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को अगरसंडा के पास रोका जाएगा। हल्दी, बैरिया जाने के लिए उन्हें गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बांसडीह, सहतवार होते हुए जाना होगा। महानवमी और दशहरा पर्व के दौरान शहर में चलने वाले ई-रिक्शा के लिए भी विशेष रूट व्यवस्था लागू की गई है। इसका पालन करना सभी ई-रिक्शा चालकों के लिए अनिवार्य होगा। ई-रिक्शा के लिए निर्धारित रूट व्यवस्था इस प्रकार है 1. धर्मशाला चौराहा से ई-रिक्शा कासिम बाजार और चौक की तरफ नहीं जाएंगे। 2. विशुनिपुर मस्जिद चौराहा से ई-रिक्शा आक्टेगंज चौराहे और टाउनहाल की तरफ नहीं जाएंगे। 3. रेलवे स्टेशन से ई-रिक्शा उमाशंकर चौराहा और चौक की तरफ नहीं जाएंगे। 4. माल गोदाम से ई-रिक्शा चौक और बालेश्वर मंदिर की तरफ नहीं जाएंगे। 5. नया चौक से ई-रिक्शा रामलीला मैदान की तरफ नहीं जाएंगे। 6. सीतापुर आई हॉस्पिटल से ई-रिक्शा मवेशी हॉस्पिटल, गुदरी बाजार और महावीर घाट की तरफ नहीं जाएंगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/g2eF8fp
Leave a Reply