नगर पालिका की बैठक में विवाद:ददरी मेले पर चर्चा के बाद चेयरमैन छोड़कर चले गए, सफाई समेत कई मुद्दों पर नहीं हुई बात
बलिया नगर पालिका परिषद की शनिवार को हुई बैठक विवादों के बीच संपन्न हुई। बैठक में सभासदों ने कार्यपालक अधिकारी और चेयरमैन से कई मुद्दों पर असहमति जताई। चेयरमैन संत कुमार उर्फ मिठईलाल ने केवल ददरी मेले और स्वकर पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस बार मेला नगर पालिका पूर्ण रूप से आयोजित करेगी। प्रशासन का सहयोग भी लिया जाएगा। मेला 21 या 26 दिन का होगा, जिसका निर्णय जल्द किया जाएगा। लंपी बीमारी के कारण उत्तर प्रदेश सरकार ने 31 अक्टूबर तक पशु मेले पर रोक लगा दी है। सभासद यशवंत सिंह ने आरोप लगाया कि मेले और स्वकर के अलावा अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि वे नगर पालिका की आय-व्यय और सफाई व्यवस्था पर चर्चा के लिए पूरा डाटा लेकर आए थे। लेकिन चेयरमैन बैठक छोड़कर चले गए और कार्यपालक अधिकारी बैठे रहे। चेयरमैन ने कहा कि सभी सदस्य एक परिवार की तरह हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि शेष मुद्दों पर चर्चा के लिए एक और बैठक आयोजित की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार का ददरी मेला बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply