नगर निगम ने उखाड़े सुरेश चंद-दिनेश चंद के विज्ञापन गेट:नगर निगम की सख्ती, त्योहार के मौके पर बिना अनुमति के लगाए गए थे

त्योहार के मौके पर बिना अनुमति के विज्ञापन करने वालों पर नगर निगम सख्त हो गया है। शनिवार को तपन घी, सुरेश चंद-दिनेश चंद सहित कई शोरूम और ब्रांड के विज्ञपान गेट उखाड़ दिए। त्योहारों के मौके पर कारोबारियों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानों के सामने बड़े-बड़े बोर्ड, होर्डिंग और गेट लगाकर प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। मगर, नगर निगम की अनुमति लिए बिना लगाये गये ऐसे विज्ञापन अब व्यापारियों पर भारी पड़ने लगे हैं। शनिवार को नगर निगम प्रशासन ने बिना अनुमति लगाये गये विज्ञापनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें जब्त कर लिया। नगर निगम की आरआई शिप्रा गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने नेहरू नगर पुलिस चौकी के पास छापा मार कार्रवाई की। इन ब्रांड के हटाए होर्डिंग-गेट
यहां तपन घी, सुरेश चंद और दिनेश चंद साड़ी वाले ने नगर निगम की अनुमति के बिना विज्ञापन गेट खड़े कर दिये थे। निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी गेट और बोर्ड हटवा दिये।
सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया-कोई भी व्यापारी यदि त्योहारों के दौरान विज्ञापन के लिए गेट या बोर्ड लगाना चाहता है तो उसे पहले नगर निगम से अनुमति लेनी होगी। इसके लिए निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति लगाये गये विज्ञापन पटों और गेटों को जब्त कर लिया जाएगा और संबंधित व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। विज्ञापन का ये है रेट
उन्होंने बताया कि बिना लाइट वाले विज्ञापन के लिए 34.84 रुपए प्रति वर्ग फुट और लाइट युक्त विज्ञापन के लिए 55.74 रुपए प्रति वर्ग फुट शुल्क निर्धारित किया गया है। निगम प्रशासन ने कारोबारियों से अपील की है कि वे निर्धारित शुल्क जमा कर ही विज्ञापन करें, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। त्योहारी सीजन में यह अभियान लगातार जारी रहेगा और शहरभर में निगम की टीमें सघन जांच कर अवैध विज्ञापनों को हटवाती रहेंगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/S1e7hEX