नगर निगम के प्रवर्तन दल की तालिबानी सजा का वीडियो:डंडे के बल के दीवार के सहारे उलटा खड़ा कराया गया,महापौर ने जांच के आदेश दिए
अयोध्या नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा कुछ युवकों को उठक- बैठक कर दीवार के सहारे उलटा खड़े कराए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है।अमानवीयता का दिखाने वाला यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।इसे शेयर कर लोग नगर निगम की इस कार्यवाही को लेकर जमकर नाराजगी जता रहे हैं।इसे गरीबों को उत्पीड़न बताकर विरोध किया जा रहा है। दो मिनट 13 सेकेंड के इस वीडियो में नगर निगम प्रवर्तन दल के सुरक्षा कर्मी युवकों को पकड़ने के बाद उनको डंडे के बल पर ऐसा करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। जो युवक उलटा नहीं खड़े हो पा रहे हैं उनको डंडा दिखाकर फिर से ऐसा करने को मजूबर किया जाते देखा जा रहा है। फिलहाल यह मामला सामने आने के बाद अब नगर निगम के महापौर भी सकते में हैं। उन्होंने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने अपर नगर आयुक्त भरत भार्गव को जांच के निर्देश, दिए हैं। कहा है कि जांच के बाद दोषी पाए जाने पर प्रवर्तन दल के सदस्यों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OJR3Yju
Leave a Reply