नगर आयुक्त ने दो सेनेटरी सुपरवाइजर को किया निलंबित:दुर्गाकुंड और जंगमबाड़ी में मिली थी गंदगी, अपर नगर आयुक्त करेंगी जांच
वाराणसी नगर निगम से संबंधित दो सेनेटरी सुपरवाइजर को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है। दोनों ही सुपरवाइजर के क्षेत्र दुर्गाकुंड और जंगमबाड़ी में गंदगी मिली थी। इसपर दोनों सुपरवाइजर को चेतावनी दी गयी थी पर उसके बावजूद समय पर कूड़े का उठान न होने और गंदगी पर नगर आयुक्त ने सख्ती दिखाई है। दोनों ही सुपरवाइजर की जांच अपर नगर आयुक्त सविता यादव को बनाया है। 9 सितंबर को किया था निरीक्षण
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दो सेनेटरी सुपरवाइजरों बासुकीनाथ पाठक और जयप्रकाश को निलम्बित कर दिया। बासुकीनाथ पाठक दशाश्वमेध जोन अन्तर्गत जंगमबाड़ी एवं रामापुरा क्षेत्र में तैनात थे तथा जयप्रकाश दुर्गाकुण्ड क्षेत्र में तैनात थे। 9 सितम्बर को नगर आयुक्त एवं जोनल अधिकारी के द्वारा दशाश्वमेध जोन अन्तर्गत जंगमबाड़ी एवं रामापुरा क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कई स्थानों पर गंदगी पायी गयी तथा कूड़े का उठान समय से नही कराया गया था। चेतावनी के बाद भ नहीं बदली व्यवस्था, निलंबित
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा सेनेटरी सुपरवाइजर बासुकीनाथ पाठक को कार्य में सुधार लाये जाने की चेतावनी दी गयी। उन्होंने जोनल अधिकारी मृत्युजंय मिश्रा को इनके कार्य की निगरानी के लिए निर्देशित किया था। जोनल अधिकारी ने नियमित रूप से इन क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। परन्तु सेनेटरी सुपरवाइजर के कार्यो में सुधार नही पाया गया। जोनल अधिकारी द्वारा सेनेटरी सुपरवाइजर की जांच रिपोर्ट नगर आयुक्त को भेजी थी। जिस पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा निलम्बित कर दिया गया तथा जॉच अधिकारी अपर नगर आयुक्त सविता यादव को बनाया गया है। दुर्गाकुंड के सेनेटरी सुपरवाइजर को किया निलंबित
शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा दुर्गाकुण्ड क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि दुर्गाकुण्ड मंदिर के आस-पास, संकट मोचन रोड के बगल में स्थित सुलभ शौचालय के बगल में गंदगी का अंबार है। इसी प्रकार क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक ने बताया कि दुर्गाकुण्ड सीएमओ आफिस, गुरूधाम चौराहे से रजपुरिया आदि क्षेत्रों में भी जगह-जगह गंदगी एवं कूड़े का उठान नही पाया गया। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुये सेनेटरी सुपरवाइजर जयप्रकाश को निलम्बित कर दिया। जांच अधिकारी अपर नगर आयुक्त सविता यादव को बनाया गया है। सभी को दी चेतावनी
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा सभी सेनेटरी सुपरवाइजरों को सचेत किया गया है कि वे अपने तैनाती क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करते रहें, तथा सफाई करातें रहें, निरीक्षण में यदि कहीं गंदगी पायी जाती है तो तत्काल सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply