नगरनिगम प्रवर्तन दल की अमानवीयता के विरोध में जल उपवास:पूर्व सभासद पद्माकर बोले-गरीबों को उल्टा लटकाने वाले कर्मचारी गुंडे, विरोध में जल उपवास
अयोध्या में नगर निगम ने ठेला लगाने वालों को डंडे के बल उल्टा खड़ा कर दिया। साथ ही कान पकड़कर उठक-बैठक भी करवाई। ठेले वालों का कसूर सिर्फ इतना था कि वे अयोध्या धाम में दीनदयाल पार्क के पास ठेला लगाते थे।अपर नगर आयुक्त/जांच अधिकारी की आख्या में प्रवर्तन दल के तीन सदस्य प्रथम दृष्टया दोषी पाए गये है। उन्हें दो महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। नगर निगम की इस कार्यवाही के बावजूद प्रवर्तन दल के खिलाफ लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ है। लोग इस कार्यवाही को केवल लीपापोती मान रहे हैं।इस मामले में और कड़ी कार्यवाही की मांग की जा रही है। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही को बेहद कमतर बताकर अयोध्या नगर पालिका के भाजपा से पार्षद रहे डाक्टर पद्माकर पांडेय भाई जी सोमवार को अपने ही आवास पर जल जल उपवास पर हैं। उन्होंने अपने एफबी अकाउंट पर पोस्ट कर लिख है कि अयोध्या नगर निगम के प्रवर्तन दल के द्वारा गरीब ठेले वालों को उलटा खड़ा किए जाने के विरोध में मैं आज अपने आवास पर जल उपवास कर रहा हूं। उनका आवास लक्ष्मण घाट वार्ड में गहोई मंदिर के पास पड़ता है। बताते चले कि नगर निगम के प्रर्वतन दल की अमानवीयता का मामला सामने आने के बाद महापौर महंत गिरीशपति तिवारी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे। अपर नगर आयुक्त/जांच अधिकारी की आख्या में प्रवर्तन दल के तीन सदस्य प्रथम दृष्टया दोषी पाए गये है। उन्हें दो महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। निगम की इस कार्यवाही से लोग पूरी तरह से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Rs4cpKg
Leave a Reply