नंदलाल कॉर्पोरेट क्रिकेट चैंपियनशिप के मैच खेले गए:राइजिंग स्ट्राइकर, लखनऊ हंटर्स और सीआईडी ने जीते मुकाबले
लखनऊ में नंदलाल कॉर्पोरेट क्रिकेट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण में कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। बालाजी क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित इन मैचों में राइजिंग स्ट्राइकर, लखनऊ हंटर्स, सीआईडी और बालाजी क्रिकेट क्लब ने अपने-अपने मैच जीते। पहले मैच में राइजिंग स्ट्राइकर और ग्रीन जॉइंट्स आमने-सामने थे। राइजिंग स्ट्राइकर ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 118 रन बनाए। टीम के लिए सिद्धार्थ दास ने शानदार 53 रन का योगदान दिया, जबकि कप्तान आशुतोष सिंह ने 17 रन बनाए। ग्रीन जॉइंट्स की ओर से हेमंत माथुर ने 3 विकेट लिए, वहीं विमलेश कुमार और प्रदीप कुमार को 2-2 विकेट मिले। जवाब में, ग्रीन जॉइंट्स ने 19.4 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अभिषेक अक्षत ने 33 रन बनाए। राइजिंग स्ट्राइकर के नितिन पटेल, चंद्रशेखर पाल और सिद्धार्थ दास ने 2-2 विकेट लिए। हेमंत माथुर को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। इसी क्रम में, लखनऊ हंटर्स ने रॉयल वॉरियर्स को 8 विकेट से हराया। रॉयल वॉरियर्स ने 20 ओवर में 130 रन बनाए, जिसमें स्वतंत्र मिश्रा ने 34 और नीतीश सिंह ने 20 रन का योगदान दिया। लखनऊ हंटर्स के इशहाक ने 20 रन देकर 6 विकेट लेकर रॉयल वॉरियर्स की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। एसएफएल इलेवन को 6 विकेट से हराया लक्ष्य का पीछा करते हुए, लखनऊ हंटर्स ने सूफियान के 63 रनों की बदौलत आसानी से जीत दर्ज की। इशहाक को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। एक अन्य मैच में, सीआईडी की टीम ने 786 टीम को 8 विकेट से पराजित किया। वहीं, बालाजी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए एक और मुकाबले में बालाजी क्रिकेट क्लब ने एसएफएल इलेवन को 6 विकेट से हराया। जकारिया खान ने 33 रन का योगदान दिया एसएफएल इलेवन ने सैयद मुर्तजा के 30, जीतू के 29 और कप्तान आशू के 14 रनों की मदद से 114 रन बनाए। बालाजी की टीम से राजवीर सिंह ने 12 रन देकर 3 विकेट लिए और बल्लेबाजी में भी नाबाद 33 रन बनाए। जकारिया खान ने भी नाबाद 33 रन का योगदान दिया। एसएफएल टीम के आलोक सिंह चौहान ने 3 विकेट लिए। राजवीर सिंह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FRYBhLH
Leave a Reply