धार्मिक आयोजनों में मुस्लिम समुदाय पर रोक की मांग:मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष समिति ने सीएम योगी को लिखा पत्र, मुस्लिम समाज ने किया विरोध
मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। पत्र में रामलीला और अन्य धार्मिक आयोजनों में मुस्लिम समुदाय की एंट्री पर रोक लगाने की मांग की गई है। शर्मा ने पत्र में कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग रामलीला, नवदुर्गा और डांडिया जैसे कार्यक्रमों में आते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन आयोजनों में लव जिहाद की घटनाएं होती हैं और महिलाओं के साथ अनुचित व्यवहार किया जाता है। मेरठ में मुस्लिम समुदाय ने इस मांग का विरोध किया है। एआईएमआईएम के महानगर अध्यक्ष इमरान अंसारी ने कहा कि त्योहार सभी के होते हैं। किसी को रोकना या भड़काऊ बयान देना सामाजिक सौहार्द के खिलाफ है। हिफजुर्र रहमान ने कहा कि हिंदुस्तान में सभी धर्म के लोग मिलजुल कर रहते हैं। उन्होंने बताया कि पूर्वजों से लेकर आज तक सभी एक-दूसरे के त्योहारों में शामिल होते रहे हैं। धार्मिक आयोजनों में कभी शांति भंग नहीं हुई। चौधरी मतीन ने कहा कि सभी इंसान हैं, धर्म के आधार पर बांटना उचित नहीं है। युवाओं ने सोशल मीडिया पर इस मांग का विरोध किया है। उनका कहना है कि ऐसी मांगें देश की गंगा-जमुनी तहजीब को नुकसान पहुंचाती हैं। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और त्योहार शांति से मनाने की अपील की है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply