धान साफ करते समय किसान को लगा करंट:हरदोई में 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम को
हरदोई में धान की सफाई करते समय बिजली का करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार सुबह हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी विनोद कुमार (42) पुत्र बालक राम मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे अपने घर के बाहर बिजली के पंखे से धान साफ कर रहे थे। इसी दौरान पंखे में शॉर्ट सर्किट हो गया और विनोद बिजली की चपेट में आ गए। घटना के समय घर के अन्य सदस्य अंदर थे। चीखें सुनकर वे मौके पर पहुंचे और तुरंत घर की बिजली आपूर्ति बंद की। परिजन घायल विनोद को लेकर तत्काल सीएचसी हरपालपुर पहुंचे। सीएचसी हरपालपुर में चिकित्सक डॉ. दिव्यांशु चंद्र बाजपेई ने जांच के बाद विनोद को मृत घोषित कर दिया। मृतक किसान की पत्नी का नाम सुधा देवी और पुत्र का नाम वैभव सिंह है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेज दिया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XRUPgdL
Leave a Reply