धर्मांतरण मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार:देवरिया पुलिस ने उस्मान गनी को लखनऊ से पकड़ा, पत्नी अभी भी फरार

देवरिया की सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने अवैध धर्मांतरण के एक मामले में वांछित आरोपी उस्मान गनी को लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में धारा 354(ख) भादवि, धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। यह मामला 7 सितंबर 2025 को एक महिला की शिकायत पर दर्ज किया गया था। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इस मामले में पहले ही एक अन्य आरोपी गौहर अली को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। तीसरी आरोपी तरन्नुम जहां, जो उस्मान गनी की पत्नी है, अभी फरार है। एसपी विकान्त वीर के अनुसार, फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम लगाई गई है। गिरफ्तार आरोपी उस्मान गनी का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। उस पर 2022 में खुखुन्दू थाने में धारा 147, 148, 323 सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस का कहना है कि अंतिम आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा। अवैध धर्मांतरण की गतिविधियों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर