दो युवकों को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, एक की मौत:हादसे में दूसरा घायल; मूर्ति विसर्जन करने जा रहे थे, परिजनों ने लगाया जाम

फतेहपुर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे बाइक सवार दो युवकों को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हाडिया गांव के पास हुई। बाइक सवार रानू (23) और उसका दोस्त विनय दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए हुसैनगंज के भिटौरा जा रहे थे। इसी दौरान, मूर्ति विसर्जन में जा रहे एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने रानू को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद, आक्रोशित परिजनों ने शव को अस्पताल गेट के बाहर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि ट्रैक्टर चालक को पकड़ने के बाद छोड़ दिया गया है। सूचना मिलने पर कई चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक रानू के छोटे भाई ज्ञान प्रकाश ने बताया कि रानू (23), काशीराम कॉलोनी, जीटी रोड का निवासी था। उसके परिवार में पत्नी पूनम, एक बेटी नैन्सी और मां सावित्री हैं। ज्ञान प्रकाश ने यह भी बताया कि रानू के दो अन्य भाइयों की पहले ही मौत हो चुकी है। ज्ञान प्रकाश ने पुष्टि की कि रानू अपने दोस्त विनय के साथ बाइक पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए भिटौरा जा रहा था, तभी ट्रैक्टर की टक्कर से यह हादसा हुआ और उसके भाई की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह हादसा मूर्ति विसर्जन के लिए जाते समय हुआ।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0sOobjv