दो दिवसीय दौरे पर आज आएंगे सीएम योगी:गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित प्रो. यूपी सिंह की श्रद्धांजलि सभा में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को गोरखपुर पहुंचेंगे। वह गोरखनाथ मंदिर परिसर के पर्यटन सुविधा केंद्र में आयोजित प्रो. यूपी सिंह के श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष रहे प्रो. यूपी सिंह का निधन हो गया था। सीएम प्रो. सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। यह कार्यक्रम शाम 5:30 बजे से होगा। शिक्षाविद की ख्याति वाले सांगठनिक कौशल के धनी प्रो. यूपी सिंह का 27 सितंबर को निधन हो गया था। अध्यापन कार्य में आने के बाद से ही उनका पूरा जीवन गोरक्षपीठ और महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद को समर्पित रहा। वह उन विरले लोगों में शामिल रहे जिन्हें गोरक्षपीठ के लगातार तीन पीठाधीश्वरों के सानिध्य में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। गणित विषय के प्रकांड विद्वान प्रो.सिंह ने गोरखपुर विश्वविद्यालय में गणित विभाग के अध्यक्ष और पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के कुलपति के रूप में भी सेवाएं दीं थीं। प्रो. यूपी सिंह 2018 में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष बनाए गए और आजीवन इस पद पर दायित्व निर्वहन करते रहे। शिक्षा परिषद द्वारा 2021 में जब महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर की स्थापना की गई तो उन्हें इसका प्रति कुलाधिपति बनाया गया। प्रो. यूपी सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक और विद्या भारती में भी विविध पद दायित्वों का सकुशल निवर्हन किया। दोपहर बाद गोरखपुर पहुंचेंगे सीएम मुख्यमंत्री गुरुवार को दोपहर बाद गोरखपुर पहुंचेंगे। गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे। शुक्रवार की सुबह 11 बजे वह गोरखपुर विकास प्राधिकरण के कार्यक्रम में शामिल होंगे। देवरिया बाईपास रोड स्थित पॉम पैराडाइज योजना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी फ्लैटों का कब्जा पत्र प्रदान करेंगे। 29 सितंबर को कराई गई ई लॉटरी में 120 लोगों को ये आवास आवंटित किए गए हैं। ईडब्ल्यूएस फ्लैट 5 लाख 40 हजार में जबकि एलआईजी फ्लैट 10 लाख 80 हजार रुपये में दिए गए हैं। इससे अल्य आय वर्ग के लोगों को काफी फायदा हुआ है। यहां ऐसे ही 200 और फ्लैटों का निर्माण चल रहा है। सीएम आवंटित फ्लैटों में जाकर उसका निरीक्षण भी करेंगे। इस दौरान वह जीडीए की 100 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RsU52wN
Leave a Reply