दो छात्राओं ने संभाले SDM और ARTO के पद:संभल में एक दिन के लिए मिली प्रशासनिक जिम्मेदारी, वाहनों के चालान किए
संभल में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को संभल तहसील में दो बालिकाओं को एक दिन के लिए प्रशासनिक जिम्मेदारियां सौंपी गईं। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा कुमारी सुमन को एक दिन के लिए उपजिलाधिकारी (SDM) बनाया गया। उन्होंने तहसील कार्यालय में SDM के कार्यों की जानकारी ली और जनसुनवाई में भाग लिया। जनसुनवाई के दौरान उन्होंने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए और अधिक बिजली बिल की समस्या पर विभाग को बिल सुधारने के आदेश दिए। उपजिलाधिकारी विकास चंद्र ने बताया कि यह पहल मिशन शक्ति अभियान के तहत की गई है, ताकि बालिकाओं को प्रशासनिक कार्यों की जानकारी मिल सके। कुमारी सुमन ने कहा कि यह उनके लिए एक महत्वपूर्ण दिन है और उनके भविष्य के लक्ष्य की शुरुआत है। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य SDM नहीं, बल्कि DM बनना है। इसी अभियान के अंतर्गत एंजेल पब्लिक स्कूल की कक्षा 7 की छात्रा निष्ठा सिंह को एक दिन का ARTO सम्भल बनाया गया। उन्होंने ARTO कार्यालय में चालान फाइलों पर हस्ताक्षर किए और सड़कों पर यातायात चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों का चालान किया गया। साथ ही, कुछ लोगों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। ARTO अमिताभ चतुर्वेदी ने बताया कि निष्ठा सिंह को कार्यालय के कार्यों से अवगत कराया गया। निष्ठा ने लोगों से अपनी सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने संदेश दिया कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग आवश्यक है। यह पहल बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें भविष्य में नेतृत्व के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से की गई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LM6XcCf
Leave a Reply