दोस्त से मिलने पहुंचे 3 युवकों को ग्रामीणों ने पीटा:खागा में गोकशी का आरोप लगाकर पकड़ा, पुलिस ने हिरासत में लिया
फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के सरौली गांव में एक घटना सामने आई है। गौशाला में कार से पहुंचे कानपुर के तीन युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर पीट दिया। युवक अपने एक दोस्त से मिलने आए थे। ग्रामीणों ने शोर मचाकर भीड़ जमा की। स्थानीय लोगों ने युवकों पर गोकशी का आरोप लगाया। उनका कहना है कि कार की तलाशी में चाकू और जानवर काटने के औजार मिले। पुलिस ने अभी तक किसी सामान की बरामदगी की पुष्टि नहीं की है। घायल युवकों को पहले विजयीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उपचार के बाद पुलिस उन्हें किशनपुर थाने ले गई। थाना प्रभारी सत्यदेव गौतम के अनुसार मामले की जांच जारी है। युवकों से पूछताछ की जा रही है। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पुलिस ने अभी तक युवकों की पहचान जारी नहीं की है। ग्रामीणों ने गुस्से में युवकों की कार को भी नुकसान पहुंचाया। थाना प्रभारी ने कहा कि जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply