दोस्ती ना करने पर चेहरा जलाने की धमकी:मवाना रोड पर रहने वाली छात्रा के परिजनों ने थाने में दी तहरीर, सहमा परिवार

मेरठ में दोस्ती ना करने पर दो मनचलों ने कक्षा 9 की छात्रा को ना केवल जान से मारने की धमकी दी बल्कि उसका चेहरा तेजाब से जलाने की धमकी दे दी। छात्रा ने परिजनों से शिकायत की, जिसके बाद मामला भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष तक पहुंच गया। वह पीड़ित परिवार के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचे और तहरीर दे दी। पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुटी है। एक नजर डालते हैं पूरे मामले पर
मवाना रोड गंगानगर में रहने वाली किशोरी साकेत स्थित एक इंटर कॉलेज में कक्षा 9 की छात्रा है। पिछले काफी दिनों से छात्रा को दो युवक परेशान करने आ रहे थे। काफी परेशान होने के बाद किशोरी ने परिजनों से शिकायत की। बुधवार को परिजन सिविल लाइन थाने आ गए और एक आरोपी की पहचान सागर के रूप में करते हुए तहरीर दे दी। कई दिन से कर रहे थे पीछा
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सूद ने बताया कि छात्रा कक्षा 9 की छात्रा है। सुबह 7 बजे घर से निकलती है। छुट्टी के बाद जब वह वापस घर के लिए निकलती है तो दो युवक उसका पीछा करते हैं। काफी दिन तक वह उन्हें नजर अंदाज करती रही। हद तो तब हो गई जब एक आरोपी ने उसे रास्ते में रोका और दोस्ती का दबाव बनाया। तेजाब से चेहरा जलाने की धमकी
आरोपी ने किशोरी के सामने दोस्ती का प्रस्ताव रखा लेकिन किशोरी ने उसे स्वीकार नहीं किया। आरोप है कि युवक ने उसे डराना धमकाना शुरु कर दिया। उसे जान से मारने की धमकी दी। अचानक एक आरोपी ने किशोरी को तेजाब से चेहरा खराब करने की धमकी दे दी। दहशत में आकर बताया परिवार को
धमकी मिलने के बाद छात्रा डर गई। उसने परिवार को डरते हुए पूरा वाकिया बताया। छात्रा के परिवार के लोग भीम आर्मी जिलाध्यक्ष के संपर्क में आ गए और सहयोग की मांग की। जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सूद ने परिवार से बात की और आरोपियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर