देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी से विवाद:बिरहा गायिका सरोज सरगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज, साधु-संत समाज ने की कार्रवाई की मांग

मिर्जापुर में बिरहा गायिका सरोज सरगम द्वारा देवी-देवताओं पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी का मामला तूल पकड़ गया है। वायरल हुए वीडियो में गायिका द्वारा देवी-देवताओं के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। बूढ़ेनाथ मंदिर के महंत डॉ. योगानंद गिरी ने इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह सनातन धर्म पर प्रहार है। महंत ने जिला प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को भी भेजी जाएगी। विश्व हिंदू परिषद के पूर्व मंत्री मनोज दमकल ने भी कार्रवाई की मांग की है। साधक मृत्युंजय कुमार द्विवेदी ने गायिका की कड़ी निंदा की है। मड़िहान थाने में दरोगा संतोष राय की तहरीर पर सरोज सरगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष बालमुकुंद मिश्र के अनुसार आरोपित गायिका के खिलाफ जांच जारी है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर