देवरिया मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की हड़ताल:चार महीने से वेतन न मिलने पर सेवाएं ठप
देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में गुरुवार सुबह आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी। चार महीने से वेतन न मिलने के विरोध में यह कदम उठाया गया, जिससे अस्पताल की कई सेवाएं ठप हो गईं। ओपीडी पर्ची काउंटर बंद होने से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कर्मचारियों ने कामकाज बंद कर अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि ठेकेदार की मनमानी और प्रशासन की लापरवाही के कारण उन्हें पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिला है। बार-बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने पर उन्होंने हड़ताल का रास्ता अपनाया। हड़ताल के कारण पर्ची काउंटर बंद होने से मरीजों की लंबी कतारें लग गईं। ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे मरीज घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन पर्ची न मिलने के कारण उन्हें उपचार नहीं मिल सका। कई मरीज बिना इलाज के ही वापस लौट गए, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक वेतन भुगतान का ठोस आश्वासन नहीं मिलेगा, वे काम पर नहीं लौटेंगे। सूचना मिलने पर पहुंचे अधिकारियों ने कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया और जल्द वेतन भुगतान का आश्वासन दिया। हड़ताल के कारण अस्पताल की सफाई, पर्ची काउंटर, वार्ड सेवा और अन्य सहायक कार्य पूरी तरह ठप रहे। मरीजों और उनके परिजनों ने भी प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग की। अधिकारियों ने बताया कि यह एक गंभीर मामला है और कर्मचारियों को शीघ्र वेतन दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हड़ताल से मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था प्रभावित हुई है और मरीजों की परेशानी बढ़ रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GHBtPm3
Leave a Reply