देवरिया में 10 फीट लंबा अजगर दिखा:ग्रामीणों ने पकड़ा, वन विभाग की टीम ने जंगल में छोड़ा

देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के नेटुआबीर गांव में शनिवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने लगभग 10 फीट लंबा एक विशाल अजगर देखा। इस घटना से गांव में कुछ देर के लिए दहशत फैल गई। अजगर गांव के बाहरी हिस्से में स्थित एक बड़े पीपल के पेड़ के नीचे छिपा हुआ था। सबसे पहले बच्चों ने उसे देखा और शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए लकड़ी और जाल की मदद से अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया, ताकि वह किसी को नुकसान न पहुंचा सके। ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को घटना की सूचना दी, लेकिन काफी देर तक विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। इससे नाराज ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि अजगर किसी पर हमला कर देता, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होती। स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले कुछ महीनों से गांव के आसपास के खेतों और झाड़ियों में सांपों, नेवलों और अन्य वन्यजीवों की आवाजाही बढ़ी है। ग्रामीणों में इससे दहशत का माहौल है। उनका आरोप है कि कई बार वन विभाग को सूचना देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। गांव के प्रधान ने बताया कि अजगर को बिना किसी नुकसान के सुरक्षित रूप से बांधकर रखा गया है। वन विभाग की टीम के पहुंचने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। स्थानीय प्रशासन ने भी घटना की पुष्टि करते हुए वन विभाग को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव के आसपास नियमित रूप से वन्यजीव गश्त चलाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके और लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RDep4in