देवरिया में हनुमान जन्मोत्सव का 50वां वर्ष:भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ शुभारंभ, कलश यात्रा निकली
देवरिया के सिद्धपीठ मनोकामनापूर्ण श्री हनुमान जी महाराज मंदिर परिसर में हनुमान जन्मोत्सव का 50वां वर्ष मनाया जा रहा है। बुधवार को इस पांच दिवसीय आयोजन का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। यह आयोजन 15 से 19 अक्टूबर तक चलेगा। शोभायात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर रामलीला मैदान, नगर पालिका, तहसील रोड, स्टेशन रोड, मोतीलाल रोड, जलकल चौराहा, सिविल लाइन और राघव नगर से होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंची। पूरे मार्ग को फूलों और भगवा झंडों से सजाया गया था। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु नारंगी पटका पहने और हाथों में ध्वज लिए जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में एक दर्जन से अधिक सुसज्जित रथों पर श्री हनुमान जी सहित विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां प्रदर्शित की गईं। इन्हें देखने के लिए मार्ग के दोनों ओर भारी भीड़ उमड़ी। ढोल-नगाड़ों, शंखध्वनि, भजन-कीर्तन और संकीर्तन की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया। महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में आरती और पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। शहर के अबूबकर नगर मोहल्ले के अमन गेट के पास मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया। रेलवे पुलिस चौकी के पास पुलिसकर्मियों ने भी माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान मार्ग पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि श्री हनुमान जी महाराज मंदिर देवरिया का एक प्रमुख सिद्धपीठ है, जहां प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। जन्मोत्सव का 50वां वर्ष होने के कारण इस बार कार्यक्रम को विशेष रूप से भव्य रूप दिया गया है। शोभायात्रा के दौरान पुलिस और यातायात विभाग ने सुरक्षा और सुगम आवागमन के लिए विशेष व्यवस्था की थी। सभी चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मी और यातायातकर्मी मुस्तैद रहे।समिति के अनुसार, 15 से 19 अक्टूबर तक चलने वाले इस आयोजन में नाम संकीर्तन, भजन संध्या, झांकियां, जन्मोत्सव, दिव्य आरती और विशाल भंडारा जैसे विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lPUNnEL
Leave a Reply