देवरिया में स्टेशन पर युवक का शव मिला:इलाज के अभाव में हुई मौत, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

देवरिया के सलेमपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन परिसर में सोमवार को एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस के अनुसार, व्यक्ति लंबे समय से बीमार था और उचित इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और उसकी शिनाख्त के प्रयास कर रही है। जानकारी के अनुसार, यह व्यक्ति भीख मांगकर अपना जीवन यापन करता था। वह काफी दिनों से स्टेशन परिसर में बीमार अवस्था में देखा जा रहा था। कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/B5cvUwz