देवरिया में सड़क किनारे मिली लावारिस बाइक:आसपास दिखे खून के धब्बे, गन्ने के खेत तक गए निशान, पुलिस जांच में जुटी
श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर-मैरवा मार्ग पर शनिवार सुबह एक लावारिस बाइक और खून के धब्बे मिले। ये निशान सड़क से पास के गन्ने के खेत तक गए हैं। घटनास्थल से एक चारपहिया वाहन का टूटा हुआ शीशा भी बरामद हुआ है, जिससे किसी वारदात की आशंका जताई जा रही है। शनिवार भोर में टहलने निकले लोगों ने लावारिस बाइक और खून के धब्बे देखकर पुलिस को सूचना दी। खबर फैलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। श्रीरामपुर थानाध्यक्ष कपिलदेव चौधरी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि बाइक किसकी है और खून के धब्बे किस घटना से संबंधित हैं, इसका खुलासा जल्द ही पुलिस जांच के बाद होगा। क्षेत्र में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XyACPdu
Leave a Reply