देवरिया में रात में ड्रोन उड़ाने पर सपा सांसद चिंतित:प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की, बोले- जल्दी हो पर्दाफाश
देवरिया में समाजवादी पार्टी के सलेमपुर से सांसद रमाशंकर राजभर ने जिले में रात के समय उड़ रहे ड्रोनों की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों से ग्रामीणों में भय का माहौल बन रहा है। सांसद ने जिला प्रशासन से इन घटनाओं पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई कर पर्दाफाश करने की मांग की है। सांसद राजभर ने बताया कि गौरीबाजार, रुद्रपुर और एकौना थाना क्षेत्रों के लगभग दो दर्जन गाँवों में रात 8 बजे के बाद ड्रोन उड़ने की सूचना मिली है। ग्रामीणों ने इन ड्रोनों की तस्वीरें भी ली हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके अपने निवास स्थान पर भी ड्रोन से तस्वीरें खींची गईं, जिससे स्थानीय लोगों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों में डर पैदा हो गया है। उन्होंने इस बात पर सवाल उठाया कि आखिर इतने बड़े पैमाने पर ड्रोन उड़ाने वाले कौन लोग हैं और उनकी मंशा क्या है। सांसद ने आशंका जताई कि एक साथ दर्जनों गाँवों में ड्रोन उड़ना किसी एक व्यक्ति का काम नहीं हो सकता, बल्कि इसके पीछे कोई संगठित प्रयास हो सकता है। सांसद राजभर ने चेतावनी दी कि यदि इन घटनाओं पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया, तो ये अफवाहों और अप्रिय घटनाओं को जन्म दे सकती हैं, जैसा कि पहले ‘मुंहनोचवा’ जैसी अफवाहों के दौरान हुआ था। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की आशंकाओं और सुरक्षा की अनदेखी करना प्रशासन के लिए गंभीर परिणाम दे सकता है। उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि रात में ड्रोन उड़ाने की घटनाओं पर तुरंत रोक लगाई जाए। साथ ही, इसके पीछे शामिल लोगों का पता लगाकर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1H30sKd
Leave a Reply