देवरिया में राजगीर मिस्त्री पर हमला, VIDEO:ईंट-पत्थर और लात घूसों से हमला, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के सरैनी गांव में सोमवार को एक राजगीर मिस्त्री पर ईंट-पत्थर और लात-घूंसों से हमला किया गया। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ग्रामीणों में पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई न होने को लेकर आक्रोश है। सरैनी गांव निवासी हरिनाथ प्रसाद सोमवार को अपने ही गांव में रामदुलारे पांडे के घर निर्माण कार्य कर रहे थे। इसी दौरान उनके पाटीदार राघव पांडे, घनश्याम पांडे और योगेंद्र पांडे किसी बात को लेकर उनसे नाराज हो गए। उन्होंने हरिनाथ पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया और लात-घूंसों से पिटाई की। इस अचानक हुए हमले में राजगीर मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के समय मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरे प्रकरण का वीडियो बना लिया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो सामने आने के बाद यह ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। लोग पुलिस प्रशासन से हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पीड़ित हरिनाथ प्रसाद ने घटना के बाद तरकुलवा थाने में लिखित तहरीर दी है। उनका आरोप है कि तहरीर देने के बावजूद थाना प्रभारी द्वारा अब तक किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि खुलेआम हुई इस मारपीट की घटना ने क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YWSLQyE
Leave a Reply