देवरिया में पशु तस्करी जारी:पिकअप में भरकर ले जा रहे थे पशु, लोगों ने रोका तो बढ़ाई स्पीड

देवरिया में पशु तस्करी का मामला सामने आया है। शनिवार सुबह 9 बजे देवरिया-सलेमपुर मार्ग पर एक पिकअप वाहन में पशुओं को ले जाते हुए तस्कर दिखाई दिए। स्थानीय लोगों ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तस्कर गाड़ी की रफ्तार बढ़ाकर फरार हो गए। गौरी बाजार से सिविल लाइन रोड की तरफ आ रहे वाहन को स्थानीय युवकों ने सोनू घाट के पास रोकने की कोशिश की। तस्करों ने गाड़ी की स्पीड और बढ़ा दी। लोग मुशायला तक पीछा करते रहे, लेकिन वाहन उनकी नजरों से गायब हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत खुखुंदू थाने में सूचना दी। पुलिस के देर से पहुंचने के कारण तस्कर पशुओं समेत फरार हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले में पशु तस्करी लगातार जारी है। मुख्य मार्गों और गांवों से तस्कर बेरोकटोक पशुओं की ढुलाई कर रहे हैं। यह घटना मुख्यमंत्री के कड़े निर्देशों के बाद सामने आई है। हाल ही में गोरखपुर के पिपराइच में पशु तस्करों द्वारा एक नीट छात्र की हत्या के बाद मुख्यमंत्री ने देवरिया और कुशीनगर के पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया था। इसके बावजूद पशु तस्करी की घटनाएं जारी हैं, जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती हैं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर