देवरिया में नहर में डूबा युवक:पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गए, डूबते देखकर लोगों ने मचाया शोर
देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र के पीपरपाती वार्ड में शुक्रवार दोपहर कांची नहर में डूबने से 28 वर्षीय संदीप पुत्र रंजन की मौत हो गई। इस घटना से परिवार और मोहल्ले में शोक का माहौल है। शुक्रवार दोपहर संदीप कांची नहर के पास गए थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में गिर गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें डूबते देखा तो शोर मचाया, लेकिन जब तक लोग मौके पर पहुंचते, संदीप पानी में समा चुके थे। घटना की सूचना तुरंत परिजनों को दी गई। परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश शुरू की। इसी बीच सदर कोतवाली पुलिस को भी सूचित किया गया। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और गोताखोरों की सहायता से संदीप की खोजबीन शुरू की। काफी मशक्कत के बाद, पुलिस ने लगभग दो किलोमीटर दूर स्थित एक मंदिर के पास कांची नहर में जाल डलवाया। इसी जाल में फंसा संदीप का शव बरामद किया गया। शव को नहर से बाहर निकालकर तुरंत देवरिया मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। संदीप की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। परिजनों को गहरा सदमा लगा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/avm9FRj
Leave a Reply