देवरिया में दो बाइकों की टक्कर, पिता की मौत:पत्नी समेत तीन घायल; एंबुलेंस देर से पहुंचने पर हंगामा

देवरिया के लार थाना क्षेत्र के कोहरा गांव मोड़ पर शनिवार को दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में धनगढ़ी निवासी सेराजुद्दीन उर्फ गुड्डू (34) की मौके पर ही मौत हो गई। सेराजुद्दीन अपनी पत्नी जरीन (31) के साथ बाइक से जा रहे थे। सामने से आ रही बाइक से टक्कर में जरीन गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। दूसरी बाइक पर सवार बिहार के गुठनी निवासी रिया मद्धेशिया (22) भी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। इसी बाइक पर सवार चंदन मद्धेशिया (24) को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। घटना के बाद एंबुलेंस एक घंटे से अधिक समय तक नहीं पहुंची। इससे नाराज ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया और स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए। मृतक चार बच्चों का पिता था। उनकी मौत की खबर से धनगढ़ी गांव में शोक छा गया। थानाध्यक्ष महेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर