देवरिया में घर के पीछे मिला छात्रा का शव:घर वालों ने जताई हत्या की आशंका, एसपी ने टीमों को मौके पर बुलाया

देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के हरिकुण्डावल गांव में सोमवार सुबह 12वीं की एक छात्रा का शव घर के पीछे गली में मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने शव देखा तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों ने युवती की हत्या की आशंका जताई है। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक (एसपी), डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतका की पहचान वीरन प्रसाद की 20 साल की बेटी मनीषा के रूप में हुई है, जो इंटरमीडिएट की छात्रा थी। सोमवार सुबह जब घर के सदस्य अपने कामों में व्यस्त थे, तभी घर के पीछे की गली में एक युवती का शव पड़े होने की खबर फैली। ग्रामीणों के पहुंचने पर शव की पहचान मनीषा के रूप में हुई, जिससे परिवार के लोग सदमे में आ गए। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। थानाध्यक्ष लार महेंद्र चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह और सीओ मनोज कुमार भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और परिजनों से पूछताछ की। मृतका के पिता वीरन प्रसाद ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। दोनों टीमों ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने आसपास की मिट्टी, कपड़े और अन्य वस्तुओं के नमूने लिए ताकि अपराध की स्थिति को वैज्ञानिक रूप से समझा जा सके। सीओ मनोज कुमार ने बताया कि युवती का शव घर के पीछे की गली से बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dFMVBhD