देवरिया में घरेलू विवाद में मारपीट:भाभी और भतीजे ने देवर को लाठी-डंडों से पीटा, पीड़ित मेडिकल कॉलेज में भर्ती
देवरिया के बरियारपुर थाना क्षेत्र के गौर कोठी बाबू टोला गांव में घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मिथुन सिंह की भाभी ने अपने बेटे के साथ मिलकर उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। किसी बात को लेकर मिथुन सिंह और उनकी भाभी के बीच कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर भाभी ने अपने बेटे के साथ मिलकर देवर पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से की गई पिटाई में मिथुन सिंह घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें बचाया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। घायल मिथुन सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद देवरिया मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। इलाज के बाद उन्हें देर रात घर भेज दिया गया। पुलिस ने महिला और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है और पीड़ित के बयान दर्ज कर रही है। ग्रामीणों ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply