देवरिया में करंट लगने से युवक की मौत:परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप, कानूनी कार्रवाई शुरू

बरहज क्षेत्र के खोरी गांव स्थित दलित बस्ती में शुक्रवार देर रात विद्युत करंट की चपेट में आने से 35 वर्षीय लालबहादुर प्रसाद की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब लालबहादुर अपने घर की छत पर सो रहे थे। परिजनों के अनुसार, लालबहादुर शुक्रवार की रात छत पर सोए हुए थे। देर रात लघुशंका के लिए उठने के दौरान वह छत के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार की चपेट में आ गए। करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि गांव में केबल लगाए जाने के बावजूद पुराने और जर्जर तारों को नहीं हटाया गया था। परिजनों का यह भी आरोप है कि घटना के समय उन्होंने विभाग के सीयूजी नंबर पर फोन किया, लेकिन किसी ने उठाया नहीं। घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार अरुण कुमार और इंस्पेक्टर राहुल सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इंस्पेक्टर राहुल सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। लालबहादुर के परिवार में उनकी पत्नी कविता और दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें डेढ़ साल की बेटी रोहिणी और छह महीने का बेटा शामिल है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BcDOTpq