देवरिया में एसपी ने थाना प्रभारी को किया निलंबित:श्रीरामपुर थाने में मिलीं खामियां, दो उप निरीक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण

देवरिया में एसपी संजीव सुमन ने बुधवार को श्रीरामपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई गंभीर खामियां सामने आईं, जिस पर एसपी ने कड़ा रुख अपनाते हुए देर रात थाना प्रभारी कपिलदेव चौधरी को तत्काल निलंबित कर दिया। साथ ही, सवालों के संतोषजनक जवाब न देने वाले दो उप निरीक्षकों से स्पष्टीकरण रिपोर्ट तलब की गई। एसपी संजीव सुमन सुबह थाने पहुंचे और थाना परिसर, अभिलेख कक्ष, मालखाना, हवालात, आरक्षी बैरक, भोजनालय, शस्त्रागार, महिला सहायता कक्ष, बीट सूचना रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर तथा मिशन शक्ति केंद्र का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई, रख-रखाव और अभिलेखों की स्थिति की बारीकी से जांच की। अधूरे रजिस्टर और शस्त्रागार में खामियां निरीक्षण के दौरान कई रजिस्टर अधूरे पाए गए। शस्त्रागार के अभिलेखों में भी त्रुटियां मिलीं, और कई पुलिसकर्मी अपने हथियार व गोला-बारूद से संबंधित बुनियादी जानकारी तक नहीं दे सके। पूर्व में दिए गए आदेशों और दिशा-निर्देशों का पालन न होने पर एसपी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। थाना परिसर की अव्यवस्थित स्थिति, अभिलेखों के खराब रख-रखाव और आर्म्स एम्युनेशन की जानकारी न होने को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए एसपी ने थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
कड़े निर्देश और चेतावनी निरीक्षण के दौरान एसपी ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियमित गश्त, संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी और ग्राम चौपालों के माध्यम से जनता से संवाद बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विवेचक को मामलों की विवेचना समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरी करनी चाहिए, ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके और पुलिस की कार्यप्रणाली पर जनता का विश्वास मजबूत हो। अनुशासन और सुधार पर जोर एसपी ने चेतावनी दी कि लापरवाही या आदेशों की अवहेलना करने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को अनुशासन, पारदर्शिता और जनसेवा की भावना के साथ कार्य करने की नसीहत दी। इस निरीक्षण के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई है और अन्य थानों में भी अभिलेखों को दुरुस्त करने की प्रक्रिया तेज हो गई।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9MWQ14G