देवरिया में अजगर ने बकरी को पकड़ा, VIDEO:ग्रामीणों ने मारे लाठी और डंडे, बकरी को नहीं बचा पाए
देवरिया जिले के कपरवार गांव में रविवार को एक अजगर ने बकरी को अपना निवाला बना लिया। यह घटना कपरवार-रुद्रपुर मार्ग स्थित कब्रिस्तान के पास हुई, जहां ग्रामीणों के काफी प्रयासों के बावजूद बकरी को बचाया नहीं जा सका। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुबह करीब 10 बजे मुस्लिम बस्ती निवासी नूरजहां की बकरी कब्रिस्तान के पास झाड़ियों में चर रही थी। तभी झाड़ियों से निकले एक विशाल अजगर ने बकरी को दबोच लिया और अपने कुंडल में लपेट लिया। बकरी की दर्दभरी आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने शोर मचाकर और डंडे-पत्थरों से अजगर को भगाने की कोशिश की, लेकिन अजगर की पकड़ इतनी मजबूत थी कि बकरी को छुड़ाया नहीं जा सका। कुछ ही देर में बकरी की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में झाड़ियों और खेतों के किनारे सांपों की आवाजाही बढ़ी है। ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में सर्च अभियान चलाने की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि वनकर्मियों की टीम भेजकर ऐसे वन्य जीवों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए, ताकि इंसानों और पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hJfYDe6
Leave a Reply