दुर्गा महोत्सव के बाहर सड़क पर भरा गंदा पानी:टूटी सड़क और नाले के गंदे पानी से होकर जा रहे लोग, नगर निगम के दावे हुए फेल
अलीगढ़ में दुर्गाबाड़ी सम्मिलानी में हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया जा रहा है। लेकिन दुर्गा महोत्सव में आने वाले लोगों को नगर निगम की लापरवाही के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुर्गाबाड़ी रोड पर नाले जाम पड़े हैं। जाम नाले के कारण सड़क पर नाले का गंदा पानी भरा हुआ है और लोगों को इस पानी से होकर ही दुर्गा महोत्सव के अंदर जाना पड़ रहा है। मंगलवार को भी दुर्गा पूजा के बाहर सड़क पर यही नजारा देखने को मिला। जलभराव के कारण महोत्सव में आने वाले लोग परेशान होते रहे और उन्हें गंदे पानी से होकर अंदर जाना पड़ा। शहर में एक मात्र स्थान पर होती है दुर्गा पूजा अलीगढ़ शहर में सिर्फ दुर्गाबाड़ी में ही दुर्गा पूजा का कार्यक्रम होता है। बंगाली समाज के तत्वावधान में यहां पर दशकों से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद भी नगर निगम और प्रशासन ने इस ओर जरा भी ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण मंगलवार को सड़क पर पानी भरा नजर आया। जिले में मंगलवार को बारिश हुई थी, लेकिन शहर में सुबह हल्की बारिश ही हुई। रिमझिम बरसात होती रही और तेज हवाओं के बाद बारिश बंद हो गई। ऐसे में शहर में कहीं पर भी जलभराव जैसी स्थिति देखने को नहीं मिली। लेकिन अव्यवस्थाओं के कारण दुर्गावाड़ी में नाले का गंदा पानी सड़क पर आ गया। दुर्गावाड़ी रोड पर चल रहा है सड़क का निर्माण दुर्गा पूजा महोत्सव में जाने के लिए लोगों को दुर्गाबाड़ी पहुंचना पड़ता है। जिसके लिए लोग या तो रामघाट रोड से जा सकते हैं या फिर उन्हें मैरिस रोड की ओर से यहां आना होता है। लेकिन दोनों की तरफ से यहां का रोड खराब है और यहां पानी भरा हुआ है। इस रोड पर पिछले लगभग दो महीने से नाले और सड़क का निर्माण काम चल रहा है। ऐसे में यहां की पूरी सड़क भी टूटी हुर्इ थी और सड़क पर मलबा पड़ा था। लेकिन नगर निगम ने दुर्गा महोत्सव शुरू होने से पहले इसे साफ कराया था। लेकिन नगर निगम ने जल निकासी की व्यवस्था नहीं की। जिसके कारण मंगलवार को सड़क पर पानी भर गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BEHcPv4
Leave a Reply