दुर्गा महासमिति ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपा:भदोही में प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप, नोटिस और शपथपत्र पर जताई आपत्ति

दुर्गा पूजा महासमिति ने प्रभारी मंत्री अरविंद शर्मा को ज्ञापन सौंपकर प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। ज्ञापन में विद्युत विभाग द्वारा समितियों को भेजे जा रहे नोटिस और 20 सूत्रीय शपथपत्र पर जबरन हस्ताक्षर कराने की बात उजागर की गई। महासमिति ने बताया कि सभी समितियों के बीच प्रशासनिक कार्रवाई से भारी असंतोष व्याप्त है। ज्ञापन में कहा गया कि स्थानीय प्रशासन कार्यकर्ताओं और दुकानदारों को धारा 126/135 के तहत निरूद्ध करने की धमकी दे रहा है। महासमिति के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उत्पीड़न जारी रहा तो वे मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं करेंगे। उन्होंने प्रशासन से अपनी शिकायतों पर तत्काल ध्यान देने की मांग की। प्रभारी मंत्री अरविंद शर्मा ने महासमिति की शिकायत को गंभीरता से लिया और आश्वासन दिया कि समस्या का निस्तारण किया जाएगा। मंत्री के आश्वासन के बाद महासमिति के सदस्य अपने कार्यों में जुट गए। महासमिति के पदाधिकारी मौजूद इस अवसर पर महासमिति के अध्यक्ष अशोक जायसवाल, सतीश गांधी, राजेश जायसवाल, विनीत बरनवाल, करुणा शंकर दुबे, रोहित गुप्ता, चंद्रबालक राय, रमेश सरोज, सुजीत यादव, भरत जायसवाल और अभिषेक यादव सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FR6CWyJ