दुर्गावती में सड़क हादसे में मजदूर की मौत:चंदौली के चिरई गांव निवासी लाल बहादुर यादव की हुई पहचान

चंदौली जनपद के कंदवा थाना क्षेत्र के चिरई गांव निवासी लाल बहादुर यादव (63) की बिहार के दुर्गावती में सड़क हादसे में मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार देर रात उस समय हुई जब वे सीमेंट फैक्ट्री में काम निपटाकर घर लौट रहे थे। किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें चंदौली के जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लाल बहादुर यादव लंबे समय से दुर्गावती स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस फिलहाल अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है, जिसने लाल बहादुर यादव को टक्कर मारी थी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oUT1IVj